- *आरपीएफ, जीआरपी व *मेरी सहेली टीम* एवम महिला डॉक्टर की मदद से पोस्ट डीडीयू में एक महिला यात्री ने दिया बच्चे को जन्म।
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू जं, आरपीएफ एवं जीआरपी व मेरी सहेली टीम की तत्परता से गाड़ी संख्या 02802 डाउन (नई दिल्ली – पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस )डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर समय 9:42 बजे आई तथा अपने समय 10:00 बजे प्रस्थान होने के फलस्वरूप गाड़ी एसीपी में खड़ी हो गई । एसीपी की सूचना पर तत्काल कोच संख्या S-6 को अटेंड किया तो ज्ञात हुआ कि बर्थ नंबर 3,5,6, पर यात्री गजेंद्र कुमार पिता – राम देव सिंह, निवासी- प्यारे चक, थाना- अरवल,जिला- अरवल(बिहार) जिनका पीएनआर संख्या -2762201330 के तहत नई दिल्ली से औरंगाबाद अपने पत्नी अन्नू देवी उम्र -28 के साथ यात्रा पर थे।
उक्त महिला यात्री को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण कोच के टीटीई द्वारा एसीपी कर गाड़ी रोक दिया गया। तत्काल रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल एवं मेरी सहेली टीम की आरक्षी फूलवंती सत्यवती एवम आलू बिली पार्वती तथा जीआरपी डीडीयू की महिला आरक्षी अनीता यादव द्वारा निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृव में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/ डीडीयू के महिला चेंजिंग रूम में ले जाया गया। तथा तत्काल उप स्टेशन प्रबंधक डीडीयू एवं रेल मंडल अस्पताल के डॉक्टर को इसकी सूचना दी गई।
मंडल अस्पताल के डॉक्टर लवली सिंह अपनी टीम के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट /डीडीयू के महिला चेंजिंग रूम पहुंचे तथा महिला को सुरक्षित समय 10:30 बजे प्रसव कराया गया तथा पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई।
जच्चा बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। तथा यात्री गजेंद्र सिंह के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद प्रकट किया गया ।इस दौरान उप स्टेशन प्रबंधक डीडीयू, बीआईसी/ टीटीई तथा अन्य रेल कर्मी मौके पर मौजूद थे।