Friday, August 29, 2025

बन्द रेलवे फाटक को जबरन पार करने के चक्कर में बाइक सवार ने गवाई जान

वाराणसी

बन्द रेलवे फाटक को जबरन पार करने के चक्कर में बाइक सवार ने गवाई जान

रोहनिया-राजातालाब से जख्खिनी जाने वाली रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को शाम को 6 बजे ट्रेन की चपेट में आने से रोहनिया थाना क्षेत्र के ढोलापुर निवासी बाइक सवार गिरजा पटेल 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार ढोलापुर निवासी बाइक सवार गिरजा पटेल शाम को 6 बजे जख्खिनी से राजातालाब की ओर जा रहे थे ट्रेन आने की वजह से उस समय रेलवे फाटक बंद था उसके बावजूद बाइक किसी तरह लेटा करके एक तरफ का फाटक पार करके दूसरे तरफ जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे उसी दौरान तेज गति से इलाहाबाद की ओर से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी।मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से माध्यम से रोहनिया थाना क्षेत्र के ढोलापुर मड़ईया गांव के रामचंद्र पटेल के पुत्र गिरजा पटेल के रूप में शिनाख्त हुआ।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir