*चिरईगांव*।नवशहरु स्वास्थ्य उपकेंद्र सलारपुर में बड़ी बड़ी घासें उग आयी है।इसकी साफसफाई शहर और गांव के बीच के चक्कर में विगत दो वर्षों से नहीं हो पा रही है।
इस बाबत पीएचसी चिरईगांव प्रभारी डा० अमित कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र नगरनिगम क्षेत्र में शामिल हो गया है।यहां से केवल एएनएम तैनात हैं।लेकिन कार्य सारनाथ सीएचसी द्वारा लिया जा रहा है।अब वहां पर पार्षद हो गये हैं।एएनएम और पार्षद का संयुक्त खाता खुलने के बाद ही साफसफाई हो पायेगा। वहीं पीएचसी चिरईगांव के बाउण्ड्रीवाल से सटे जच्चा बच्चा कक्ष के पास गंदगी और घासफूस होने की बात पीएचसी प्रभारी से पूछा गया तो टालमटोल करने लगे।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता और संचारी रोग से बचाव का अभियान चलाने वाले स्वास्थ्य विभाग की यह स्थिति है।तो अन्य स्थानों की साफसफाई का अंदाजा लगाया जा सकता है।