श्री राणी सती श्याम आराधना मंडल के तत्वाधान में रंगभरी एकादशी के उपलक्ष में श्याम निशान यात्रा का शुभारंभ
मुगलसराय (चंदौली)
श्री राणी सती श्याम आराधना मंडल के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगभरी एकादशी श्याम महोत्सव के उपलक्ष में श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया. गया। जो लाल बहादुर शास्त्री कटरे से श्री आनंद किशोर सिंघानिया के घर से होकर कूड़ा बाजार लाट नंबर 1 रोड से होते हुए सब्जी मंडी पटेल नगर रवि नगर कैलाशपुरी जी की ओर से होते हुए श्री श्याम मंदिर जो अरुण जी खंडेलवाल के निवास पर बना हुआ है। वहां पहुंचकर भक्तगण निशान चढ़ाते है। और अभी कबीर गुलाल खेल कर भजनों का आनंद लेते हैं। इसमें भारी संख्या में औरत व बच्चों ने अपने हाथों से निशान उठाकर आगे बढ़े और इसमें श्री नंदकिशोर सिंघानिया , आत्माराम तुल्यान , केदार कंचन, गोपी अग्रवाल, आनंद मोदी, मनीष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अमित डरोरिया, अतुल अग्रवाल, विष्णु कांत अग्रवाल एवं समस्त श्याम परिवार उपस्थित थे
TTM news se Surya Prakash Sharma ki report