Friday, August 29, 2025

सामुहिक प्रयास से ही होगा समग्र विकास

सामुहिक प्रयास से ही होगा समग्र विकास
महिला चेतना समिति के तत्त्वाधान में और लोक चेतना समिति के सहयोग से लोक चेतना समिति कार्यालय परमहंस लॉन में समूह सम्मेलन का आयोजन किया गया । समूह सम्मेलन का विषय रहा *महिला नेतृत्व व पंचायत में भागीदारी* कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समूह का गठन इस सोच के साथ किया गया कि महिलाएं समूह के माध्यम से संगठित होगी,आर्थिक रूप से मजबूत होगी और पंचायत में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी व सक्रिय भूमिका निभाएगी।पंचायती राज अधिनियम अच्छे से लागू हो,पंचायत में सामाजिक समरसता व सभी वर्गो का समावेशन हो ,महिला,किशोरी हिंसा न हो,और महिलाएं आर्थिक रुप से शसक्त हो इस पर आप समूह संगठन से जुड़ी महिलाओं को अगुवाई करनी होगीं,संविधान में सभी को बराबरी का अधिकार मिला है और तमाम योजनाएं भी महिलाओं के आर्थिक शसक्तीकरण के लिये चलाये जा रहे है हमे जरूरत है बस संगठित हो सामुहिक प्रयास करने की कार्यक्रम में फरीदपुर, केशरीपुर, खुलासपुर से 11 समूह से नीलू,जानकी,किरन, ममता,सुषमा ,झुना समेत दर्जनों महिलाओं व लोक चेतना समिति से शर्मिला, रचना व प्रियंका की भागीदारी रही

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir