चौकी प्रभारी के खिलाफ आक्रोशित प्रधान संघ ने आईजी रेंज से किया मुलाकात ,सौंपा ज्ञापन
पीएम के आदर्श गाँव मे सरकारी भूमि पर कब्जे का खेल विरोध करने पर चौकी प्रभारी ने ग्राम प्रधान को दिया गाली गलौज मामला गम्भीर
गालीबाज दरोगा पर कार्यवाही सहित अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही की माँग
रोहनिया-सांसद आदर्श ग्राम पंचायत परमपुर(नरैचा)में शनिवार को ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सांसद आदर्श ग्राम पंचायत परमपुर(नरैचा)में ग्राम सभा की बंजर भूमि आराजी नम्बर 264-ख पर गांव के ही रूपचंद्र राजभर वगैरह द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से चाहरदीवारी निर्माण किया जा रहा है जिसकी सूचना लगते ही ग्राम प्रधान सतीश कुमार ने जब इसके संबंध में जानकारी लेने गए तो पहले से वहां चौकी प्रभारी परमपुर दिलीप गुप्ता मौजूद थे वार्तालाप के दौरान चौकी प्रभारी ने ग्राम प्रधान को जातिसूचक गालियां देते हुए भाग जाने की धमकी दिया जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और प्रधान संघ के अध्यक्ष मुकेश पटेल के नेतृत्व रोहनिया थाने पर पहुंच कर आई जी रेंज एस के भगत को शिकायती पत्र सौपते हुए गालीबाज दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जंसा पुलिस को भेजकर तत्काल बंजर भूमि पर हो रहे चारदीवारी निर्माण को रोकने की मांग किया।मिलने वालों में मुकेश पटेल अध्यक्ष प्रधान संघ आराजीलाइन ,जिला सचिव संतोष यादव,जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव अजय दुबे,श्रीप्रकाश यादव,रामबाबू पटेल,मनीष जयसवाल, शेरइ सिंह,संजीव कश्यप,अभिमन्यु राम, मोहित सिंह,अजय सिंह इत्यादि प्रधान साथी मौके पर मौजूद रहे।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट