बुधवार को रॉबर्ट्सगंज नगर मे चार घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
● बिजली लाइन के आस-पास पेड़ों की छंटाई और पोल व तार को करेंगे दुरुस्त
● बुधवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र )
प्रदेश की ऊर्जा राजधानी के जिला मुख्यालय स्थित रॉबर्ट्सगंज नगर में बिजली की आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए तार, खंभे और ट्रांसफार्मर के साथ इनके आस-पास पेड़-पौधों की कटिंग भी जरूरी होती है। घरेलू, व्यापारिक और औद्योगिक तकरीबन एक लाख उपभोक्ता रॉबर्ट्सगंज शहर में मौजूद हैं। इन सभी को बिजली की बेहतर सेवा मिले, इसके लिए बिजली विभाग को मेंटेनेंस का काम करना पड़ता है। इसके लिए 10 अगस्त को सुबह-सुबह 4 घंटे शटडाउन किया जाएगा, जिससे रॉबर्ट्सगंज नगर में 7 से 11 बजे तक आमजन को बत्ती गुल का सामना करना पड़ेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक्सईएन एस0पी0 सिंह ने बताया कि “हाईडिल एवं जिला न्यायालय को पोषित करने वाली 33 केवी रॉबर्ट्सगंज फीडर पर 10 अगस्त को मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक पूरे रॉबर्ट्सगंज नगर की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।”
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️