दुद्धी में हुई प्रोफेसर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा पत्नी ने ही रची पति की हत्या की साजिश,,
सोनभद्र, 9/10 नवंबर 2021 की रात्रि में दुद्धी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीआरडी कॉलेज दुद्धी के प्रोफेसर जगजीत सिंह की हत्या हो गई थी जिसका आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया गया। मृतक प्रोसेसर जगजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल उम्र 47 वर्ष की बीते 9/10 नवंबर की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन राजीव कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी स्वाट टीम एसओजी टीम व सर्विलांस टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया था टीम के द्वारा सभी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की गई और हफ्ते भर के भीतर ही घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी अल्का सिंह निवासी बदलापुर पोस्ट धाता जिला फतेहपुर व 1 नफर अभियुक्त हेमचंद्र पुत्र श्यामलाल निवासी जमुई बाजार थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर को आज 14 नवंबर 2021 प्रातः 7:00 बजे गिरफ्तार किया गया और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया।पूछताछ में अभियुक्ता अल्का सिंह ने बताया कि उसके पति कई लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर काफी पैसा उधार ले चुके थे और उनके ऊपर काफी कर्ज हो चुका था और उनके वेतन का आधे से ज्यादा पैसा उधार चुकाने में खर्च हो जाता था जिससे घर की हालत काफी खराब हो चुकी थी और वह उनकी गलत आदतों से तंग आ गई थी वह कुछ समय पहले से नशा भी करने लगे थे जिससे वह तंग आ चुकी थी इसी बीच उसका संपर्क आश्रम पद्धति स्कूल के अध्यापक हेमचंद से हो गया और उन दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ गई और दोनों के बीच आपसी संबंध पति पत्नी की तरह हो गया था और पति से छुटकारा पाने के लिए साजिश रचते हुए अपने प्रेमी के हाथों अपने ही पति की हत्या करा दी। हत्या का खुलासा करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में निरीक्षक धीरेंद्र कुमार चौधरी प्रभारी एसओजी टीम सोनभद्र व उनकी टीम निरीक्षक राघवेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र मय टीम उपनिरीक्षक सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम उपनिरीक्षक बालेंद्र यादव थाना दुद्धी सोनभद्र उपनिरीक्षक अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र मय टीम उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह थाना दुद्धी सोनभद्र के द्वारा घटना का सफल अनावरण किया गया साथ ही एक अदद मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया।