प्रधान संघ ने कोटेदार व लेखपालों के खिलाफ उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
रोहनिया- प्रधान संघ आराजी लाइन के अध्यक्ष मुकेश पटेल व महामंत्री संजय यादव के नेतृत्व में सोमवार को कोटेदार और लेखपालों के मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ राजातालाब तहसील पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।जिसमें मुख्य रुप से निम्न मांग किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों में लेखपाल का रोस्टर निर्धारित किया जाय जिससे ग्राम पंचायत में नरेगा के काम व गांव के लोगों की समस्याओं का निराकरण समय हो सके। कोटेदार के प्रति प्रधान की पूर्व की तरह स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन करने का आदेश जारी किया जाय जिससे कोटेदार की मनमानी पर अंकुश लग सके तथा एमडीएम किरासन को ग्राम प्रधान को रिसीव किया जाए जिससे सुचारू रूप से मध्यान भोजन बच्चों में वितरित किया जा सके।एसडीएम ने जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अजय दुबे, प्रकाश यादव ,संतोष यादव ,रामबाबू पटेल,सत्य प्रकाश पटेल, मनोज कुमार वर्मा ,अजय कुमार ,नरेंद्र भारती, चंद्रजीत यादव, श्यामलाल चौहान ,अभिमन्यु राम, शेरई सिंह ,राजकुमार यादव ,मनीष जायसवाल सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट