करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
कर्मा ब्लॉक के धौराहरा ग्राम में सोमवार लगभग शाम 4:00 बजे घास काटने को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया खूब लात घुसा भी चले पीड़ित संतोष मौर्य पुत्र फेकू मौर्य निवासी धौराहरा ने बताया कि घास काटने को लेकर मुन्ना गुप्ता हमारे दरवाजे पर आकर गाली गलौज और मारपीट करने लगे कुछ लोग मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किए नहीं नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती इस संबंध में संतोष द्वारा डायल 112 को सूचना तथा थाने को भी सूचना दी गई इस सम्बन्ध में जब एस एस आई बिनोद यादव से वार्ता की गई तो मामले को लेकर अनभिज्ञता जताई!
