**समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि जिला पार्टी कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मनाई गई **
सोनभद्र। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण एक ऐसे नेता थे जो हमेशा किसानों एवं पिछड़ों दलितों एवं आदिवासियों की लड़ाई लड़ने का काम किया करते थे और उनकी लड़ाई के लिए अपने हर मुकाम दांव पर लगा दिया करते थे
उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुए किसानों एवं हर तबके के लोगों का दुख दर्द को सुनने का काम कर रहे हैं और उनकी लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं l जब-जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है वह हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम करती हैं l लेकिन वहीं भाजपा सरकार जब से केंद्र एवं प्रदेश में बनी है तब से किसानों और हर वर्ग का शोषण करने का काम कर रही है l इस भाजपा सरकार में बलात्कार हत्या लूट डकैती अपहरण चरम सीमा पर है l इस भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है ll। महिलाओं का जीना दुश्वार हो गया है उनकी दुख दर्द को कोई सुनने वाला नहीं है l। इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल अनिल प्रधान मुकेश सिंह दीनानाथ अग्रवाल राजेश यादव मुस्तफा खान के साथ दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता श्रद्धा सुमन अर्पित में सम्मिलित थे l