Friday, August 29, 2025

पार्क को नर्सरी में तब्दील करने पर क्षेत्र वासियों में आक्रोश दुर्गाकुंड वाराणसी

पार्क को नर्सरी में तब्दील करने पर क्षेत्र वासियों में आक्रोश

दुर्गाकुंड वाराणसी

कश्मीरी गंज जवाहर नगर कॉलोनी वाराणासी 221010 में स्थित आर्शिवाद पार्क जहाँ पर क्षेत्र के बच्चे खेलने के लिए जाते हैं व साथ ही बडे़ बुजुर्ग भी टहलने के लिए जाते हैं पार्क के सुंदरीकरण के लिए समाज सेवी संस्थाओं नें फल फूलदार पौधे भी लगवाए थे साथ ही क्षेत्रवासी जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है उनके परिवार के सदस्यों का विवाह समारोह भी आयोजित होता है जिसपर प्रशासन द्वारा रोक लगाई जा रही है जो कि नगर निगम व वर्तमान सरकार के गठजोड़ से पौधों को उजाड़ दिया गया व पार्क की बाउंड्री तोड़ कर पार्क में जुताई गोड़ाई की जा रही है क्षेत्रवासियों नें वजह पूछा तो बताया गया कि इस पार्क को नर्सरी में तब्दील किया जाएगा
वर्तमान सरकार व नगर निगम के इस कार्य से समस्त क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है

UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir