Friday, August 29, 2025

पड़ोसियों ने जमीनी विवाद में महिला पर फेंका तेजाब

पड़ोसियों ने जमीनी विवाद में महिला पर फेंका तेजाब

 

जौनपुर। जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया , महिला झुलस गई है , उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है , फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । सूचना मिलते पुलिस मौके पहुंचकर जांच पड़ताल करके एक नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा कई लोगो को हिरासत में लिया गया है।

माछलीशहर कोतवाली के रामपुर गाव देर रात्रि जमीनी विवाद को लेकर किरण पत्नी राधेश्याम उम्र 30 के ऊपर दबंग पड़ोसियों ने तेजाब डालकर हत्या की प्रयास किया है । महिला की चीख पुकार सुनकर गाव वाले दौड़े तो हमलावर भाग गए ।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर झुलसी महिला महिला को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य ले गई , डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

 

झुलसी महिला का आरोप है कि इससे पूर्व भी मेरे ऊपर हमला हुआ था पुलिस मुकदमा दर्ज किया लेकिन गिरफ्तारी करने के बजाय आरोपियों के घर बैठकर चाय पीकर वापस चली गई।

 

अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया , कई लोगो को हिरासत में लिया गया है , इसमें निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी ।

 

जानकारी के अनुसार इसी महिला के ऊपर 20 दिन पूर्व भी पट्टीदारों ने हमला कर दिया जिसमे उसका पैर टूट गया है उसका अभी भी इलाज चल रहा है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir