

पूरे उत्तर प्रदेश में आगामी 30 जनवरी तक स्कूलों में बंदी को शासन की ओर से शनिवार को एक आदेश जारी कर बढ़ा दिया गया है। हालांकि, पूर्व से चल रही आनलाइन कक्षाओं का संचालन इससे प्रभावित नहीं होगा। शासन की ओर से आदेश तत्काल प्रभाव से वाराणसी और पूर्वांचल में भी लागू करने के साथ अधिकारियों ने आदेश को सूचनार्थ अग्रेषित कर दिया है। वहीं इससे पूर्व 26 जनवरी को लेकर भी वाराणसी में जिला प्रशासन ने बच्चों को गणतंत्र दिवस मनाने स्कूल आने से मना कर दिया था। इस आयोजन में इस बार शिक्षकों के साथ अभिभावकों के कोरोना गाइड लाइन के साथ गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की थी।
शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी पत्र में 23 जनवरी तक का पूर्व में जारी अवकाश को आगामी एक सप्ताह के लिए और बढ़ा कर 30 जनवरी कर देने की जानकारी साझा की गई है। पत्र के अनुसार मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, चिकित्साधिकारी और जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को सूचना देकर इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने की अपील की गई है। इस पत्र के दो प्रमुख खंडों में कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए ही स्कूलों को आगामी 30 जनवरी तक और बंद रखने की सूचना दी गई है। इस संबंध में ग्रेडेड रिस्पांस के आधार पर स्कूलों में बंदी की जानकारी दी गई है।
आनलाइन चलेंगी कक्षाएं : कोरोना संक्रमण काल में आनलाइन कक्षाएं जारी रखने की जानकारी पत्र में दी गई है। बताया गया है कि इस बाबत सम्यक विचारोपरांत यह तय किया गया है कि तीस जनवरी तक तो स्कूल बंद रहेंगे मगर आनलाइन संचालित हो रही कक्षाओं को देखते हुए उनको इस आदेश से अलग रखा गया है। इस लिहाज से आनलाइन कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होती रहेंगी।