*नियमित योग कक्षा का शुभारंभ-सुनील कुमार चौबे*
सोनभद्र
रावट॔सगंज मुख्यालय सभी पदाधिकारियों तथा योग शिक्षकों के अथक प्रयास से आज बंद हुए नियमित योग कक्षा का पुन: शुभारंभ किया गया तथा योग कक्षा की जिम्मेदारी वरिष्ठ योग शिक्षक पन्ना लाल सोनी को दी गई, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ,जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान सुनील कुमार चौबे, प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव, भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी ,युवा नगर प्रभारी सुबोध मिश्रा द्वारा वरिष्ठ योग शिक्षक पन्नालाल सोनी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित योग साधकों को भारत स्वाभिमान का झंडा देकर निवेदन किया गया कि अपने- अपने घरों पर झंडा अवश्य लगाएं, इस मौके पर गुरुशरण सिंह, कन्हैया सोनी ,मनोज सोनी ,बुल्लू यादव ,जयप्रकाश पटेल ,राजेश चौहान समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे,
भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी ने उपस्थित सभी योग साधकों से नियमित योग करने की सलाह दी तथा यह भी बताएं कि अगर आप नियमित योगाभ्यास कर रहे हैं तो कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचे रहेंगे, प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव जी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे देश से 75 करोड सूर्य नमस्कार करने का लक्ष्य रखा गया है , अभी तक जो लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं वह पंजीकरण कराकर प्रतिदिन 13 बार सूर्य नमस्कार अवश्य करें |
Up18news se chandramohan Shukla ki report