Friday, August 29, 2025

साईकिल चला कर जन जन तक पहुंचाया संदेश

साईकिल चला कर जन जन तक पहुंचाया संदेश

रामनगर वाराणसी-
समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव(मलिक) के नेतृत्व में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई साईकिल यात्रा रामनगर किले से किले से सुरेश चौहान, संजय यादव, श्यामलाल यादव एवं जवाहर लाल मौर्या ने माला पहनाकर रवाना किया समाजवादी सिपाहियों नें उपनगर रामनगर के 25 वार्डो मे साइकिल चलाकर समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में शामिल 300 यूनिट फ्री बिजली, समाजवादी पेंशन 1500 प्रति माह, पुरानी पेंशन बहाली जैसे मूलभूत योजनाओ का आचार संहिता का पालन करते हुए प्रचार प्रसार किया गया।जिसमें मुख्य रूप से डॉ अजीत कुमार यादव, विवेक कहार,राजू सोनकर,डाॅ शौकत अली, मो०;अतीक खान,दिलदार खान,सुजीत गुप्ता, इजमामूल खान, कुवर विक्रम चौहान, मो असलम,छेदी सोनकर, डॉ किशन यादव आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे

UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir