एडीजीसी क्रिमिनल दिनेश प्रसाद अग्रहरि को मिला प्रशस्ति पत्र
– 43 मामलों में पैरवी कर दिलाई सजा, जिसमें एक फांसी, 25 उम्रकैद है शामिल
सोनभद्र। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सोनभद्र दिनेश प्रसाद अग्रहरि को अच्छा कार्य करने पर अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रशस्ति पत्र मिला है। जिले के अधिवक्ताओं, कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
बता दें कि 19 सितंबर 2020 को शासन की ओर से दिनेश प्रसाद अग्रहरि की नियुक्ति विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट पद पर हुई है। अपने 16 माह के कार्यकाल में इन्होंने पैरवी करके 43 मामलों में सजा दिलाने का काम किया है। जिसमें एक मामले में फांसी, 25 मामलों में उम्रकैद की सजा शामिल हैं। अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश, लखनऊ आशुतोष पांडेय ने 8 जनवरी 2022 को दिए प्रशस्ति पत्र में अवगत कराया है कि माह दिसम्बर 2021 में ई-प्रॉसिक्यूशन पोर्टल पर विभिन्न केपीआई शीर्षकों में समरूपता से संतुलित फीडिंग करते हुए प्रविष्टियां अंकित की गई हैं। जो आपकी उच्चस्तरीय कार्यक्षमता को प्रदर्शित करता है। इस कार्य के लिए आपकी भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है। एडीजीसी क्रिमिनल दिनेश प्रसाद अग्रहरि को प्रशस्ति पत्र मिलने पर जिले के अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट