जदयू और बीजेपी में सीटों का हुआ बटवारा
11 सीटों पर जदयू 12 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर लोजपा (पारस) लड़ेगा चुनाव बीजेपी कोटे में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान,दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज,कटिहार, सहरसा,गोपालगंज, बेगूसराय,समस्तीपुर और वैशाली। वैशाली सीट लोजपा के खाते में जायेगी। जेडीयू कोटे में पटना,भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्पऱपुर,प.चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर,नवादा और मधुबनी शामिल है।