रोहनिया,
घाटमपुर, पिलखनी
सामाजिक समरसता हेतु किया सहभोज का आयोजन
ग्राम पंचायत में सामाजिक समरसता स्थापित करने एक दूसरे के सहयोग व सुख दुख में भागीदारी करने व पंचायत में महिलाओं व किशोरियों की भागीदारी सुनिश्चित करने व जातिय, धार्मिक भेदभाव समाप्त करने के उद्देश्य से घाटमपुर महिला,मनरेगा,समूह संगठन के सामुहिक सहयोग गांधी जी के पुण्य तिथि के अवसर पर सहभोज का आयोजन किया गया ।सहभोज कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि यह कार्यक्रम इस उद्देश्य के साथ किया जा रहा है कि पंचायत में जातीय,धार्मिक समरसता स्थापित हो,किसी प्रकार का भेदभाव न हो और महिलाएं अपने मुद्दों पर पंचायत में अपनी आवाज बुलंद करें और विकास की योजनाओं में संगठित होकर सहयोग करे कार्यक्रम में ठाकुर,ब्राम्हण,पटेल,राजभर,मुसहर,गौड़,धोबी,चमार जाति के लोगों की भागीदारी रही कार्यक्रम संयोजन में अनुपमा ,सिंह,उषा,अनिता,मंजू,प्रतिमा तिवारी,सुरेश,संतोष समेत दर्जनों लोगो व ग्राम प्रधान अभिषेक पटेल, ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार कन्नोजिया व लोक चेतना समिति से प्रियंका व शर्मिला की भागीदारी रही।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट