थाना चितईपुर के टिकरी गांव में आज कुश्ट दिवस होने के उपलक्ष में टिकरी गांव में 70 80 लोगों को एलपीएस फाउंडेशन द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टर सुभाष सिंह ने और उनके सहयोगी सौरभ सिंह सुमित सिंह और निहाल क्लीनिक के संस्थापक मिस्टर ज्योति सिंह के नेतृत्व में गांव में सभी को मुक्त इलाज किया गया और दवाइयों का वितरण किया गया इससे गांव में बहुत खुशी का माहौल है
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट