एयरपोर्ट पार्किंग की शिकायतों के विरुद्ध एयरपोर्ट ऑथोरिटी, जिला पुलिस व cisf की संयुक्त कार्रवाई।
अवगत कराना है कि एयरपोर्ट पार्किंग ठेकेदार द्वारा पार्किंग मिसमैनेजमेंट, अधिक शुल्क वसूली व यात्रियों से दुर्व्यवहार संबंधी शिकायतों के विरुद्ध आज दिनांक 19 मार्च को एयरपोर्ट अथॉरिटी, जिला पुलिस व CISF ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया व कार्रवाई की।
वाणिज्यिक प्रभारी शशांक सिंह, सिक्योरिटी प्रभारी अनुपम, बाबतपुर चौकी प्रभारी ए के यादव व cisf की टीम ने पार्किंग ठेकेदार की खिलाफ प्राप्त शिकायतों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्किंग कर्मचारियों को IPC की धारा 151, 107 व 116 में निरोधात्मक कार्रवाई की।
इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन न करने एवं मास्क न पहनने पर 8 लोगो के विरुद्ध मास्क न पहनने का चालान काटा गया।