क्राइम ब्रांच सोनभद्र व थाना करमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरप्रांतीय गाजा तस्कर हुए गिरफ्तार,,
सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध जनवरी माह में प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है उसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल के निर्देशन में स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम तथा करमा पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई और इस टीम के अथक परिश्रम से दिनांक 1 फरवरी 2022 की रात्रि करमा गेट पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान होंडा सिटी व स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या क्रमशः सीजी 04 एचएन 6699 यूपी 70 एफजे 3659 से भारी मात्रा में नाजायज गाजा मादक पदार्थ के साथ 6 नफर अभियुक्तों को पकड़ा गया क्षेत्राधिकारी घोरावल की उपस्थिति में पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही पर पकड़े गए वाहनों में रखे गाजा के 30 पैकेट बरामद किए गए जिसका वजन 1 कुंतल 70.54 किलोग्राम है जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपया है जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा से लाकर प्रयागराज कौशांबी व प्रतापगढ़ जनपद में अच्छी कीमत पर बेचते हैं यही उन लोगों का व्यवसाय है गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सत्यम केसरवानी पुत्र राजकुमार केसरवानी निवासी सराय अकिल थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी, संजय केसरवानी पुत्र सज्जन लाल केसरवानी निवासी सदर बाजार रामचरण रोड थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़,मोहम्मद नसीम पुत्र अली रजा निवासी मोहल्ला अकबरपुर थाना करेली जनपद प्रयागराज, आशीष कुमार ताम्रकार पुत्र रमेश चंद्र ताम्रकार निवासी सराय अकिल थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी, अनिकेत तिवारी उर्फ छोटू पुत्र सुशील तिवारी निवासी सराय अकिल थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी, मोहम्मद शरीफ उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय सलीम निवासी करेली थाना करेली जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया इनके पास से 1 कुंतल 70.54 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित लागत ₹1700000 है इनके पास से ₹15460 नगद बरामद किया गया और एक होंडा सिटी कार और एक स्विफ्ट डिजायर कार कब्जे में ली गई थाना करमा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार करने में निरीक्षक साजिद सिद्दीकी प्रभारी एसओजी टीम जनपद सोनभद्र उपनिरीक्षक सरोज मासी प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र उपनिरीक्षक अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाटिंग जनपद सोनभद्र वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र उपनिरीक्षक शेषनाथ यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र हेड कांस्टेबल अतुल सिंह हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य हेड कांस्टेबल अमर सिंह हेड कांस्टेबल शशी प्रताप सिंह कांस्टेबल हरिकेश यादव कांस्टेबल रितेश पटेल स्वाद व एसओजी टीम जनपद सोनभद्र कांस्टेबल सौरभ राय कांस्टेबल प्रकाश सिंह कांस्टेबल अमित सिंह कांस्टेबल दिलीप कश्यप सर्विलांस सेल अपराध शाखा सोनभद्र हेड कांस्टेबल योगेंद्र उपाध्याय हेड कांस्टेबल कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल शशिकांत प्रयागराज कांस्टेबल आशीष मिश्रा थाना करमा सोनभद्र शामिल रहे इनके सराहनीय कार्य को देखते हुए उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया
Up18news se chandramohan Shukla ki report