Friday, August 29, 2025

विजेता टीम को 30 हजार उपविजेता को 21 हजार रुपये नकद दिया गया 

फरीदपुर प्रीमियर लीग कि विजेता बनी GPL सुहाना ढाबा

विजेता टीम को 30 हजार उपविजेता को 21 हजार रुपये नकद दिया गया

वाराणसी।रोहनिया
रोहनिया के फरीदपुर गाँव मे चल रही स्व सारदा प्रसाद के स्मृति मे दूसरी फरीदपुर प्रीमियर लीग की फाइनल मैच कि विजेता टीम जीपीएल सुहाना ढाबा बना। 8 ओवर कि मैच मे टास जीतकर जीपीएल पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 96 रन बनाया अगली टीम बेटावर ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर मे 7 विकेट गवाकर 81 रन हि बना पायी। जीपीएल टीम ने 26 रन से जीत हासिल की। विजेता टीम को मुख्य अतिथि का सीए प्रमोद सिंह और धीरेंद्र सिंह सोनू ने 30 हजार रुपये नकद व उपविजेता टीम को 30 हजार रुपए नगद और ट्रॉपी प्रदान किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir