Friday, August 29, 2025

दहेज में बाइक न मिलने पर पति व सास पर विवाहिता को जलाने का आरोप, एफ आई आर दर्ज 

दहेज में बाइक न मिलने पर पति व सास पर विवाहिता को जलाने का आरोप, एफ आई आर दर्ज

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जनपद के रेणुकूट में धोबिया टंकी के समीप शनिवार की देर शाम घर में एक विवाहिता का झुलसा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरी थाना के प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि शनिवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि धोबिया टंकी के समीप एक घर में महिला की लाश जली अवस्था में पड़ी हुई है। पुलिस जब वहां पहुंची तो मृतका के पति और सास फरार थे। मृतका की शादी छह माह पूर्व हुई थी। उसके भाई म्योरपुर थाना के चागा गांव निवासी वीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन संगीता (20) की शादी दीपक गौड़ के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर बहन से मारपीट करता रहता था। इसी बात को लेकर शनिवार को भी उसने उसके बहन से विवाद किया और उसे जलाकर मार दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा के तहत मुकदमा दर्जकर विवेचना में जुट गई है।

TTT news se Anand Prakash Tiwari ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir