Friday, August 29, 2025

शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्ति का हुआ भव्य श्रृंगार – संतजनों के शंखनाद एवं जयकारे से समूचा नगर गुंजायमान रहा

शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्ति का हुआ भव्य श्रृंगार
– संतजनों के शंखनाद एवं जयकारे से समूचा नगर गुंजायमान रहा

सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज के अंबेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रहे विराट रुद्र महायज्ञ में चौथे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
शुक्रवार को शिव परिवार एवं हनुमानजी की मूर्ति का भव्य श्रृंगार किया गया। श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास उत्तराधिकारी कमल नयन दास जी महाराज की मौजूदगी में आचार्य हरेराम शास्त्री ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार से शिव परिवार एवं हनुमानजी की मूर्ति का श्रृंगार कराया। बाबा वैद्यनाथ एवं श्री राम चूड़ामणि वीर हनुमानजी महाराज की पूजा-अर्चना एवं भव्य आरती हुई। इस दौरान शंखनाद एवं घण्टा- घड़ियाल की ध्वनि के साथ ही जयकारे से समूचा पांडाल गुंजायमान रहा। उसके बाद विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया। जहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजक भिक्षु भिखारी बाबा जंगली दास महाराज ने बताया कि राबर्ट्सगंज के अम्बेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में आचार्य हरेराम मिश्र के आचार्यत्व में पंडित कृपा शंकर पांडेय समेत 11 पंडितों द्वारा रुद्र महायज्ञ शुरू कराया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने यह भी बताया कि सायं 6 बजे से आचार्य दिल्ली से आए कृष्ण गोपाल जी, भदोही से संतराम रघुराई एवं सोनभद्र से चन्द्रबली जी महाराज द्वारा बारी-बारी से कथा सुनाई गई। जिसे श्रद्धालुओं ने श्रवण किया। उन्होंने यह भी बताया कि श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास उत्तराधिकारी कमल नयन दास जी महाराज का संतजनों, भक्तगण एवं श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। बाबा जंगली दास जी महाराज ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के संयोजक बृजलाल सरोज(बिरजू दास) हैं। वहीं यजमान के रूप में रेवती नाथ तिवारी, बच्चालाल, विजय, रंजीत,रामबाबू(अभिषेक), श्यामबाबू, संगम, राज आदि शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रंजीत लाल, कन्हैया, गुलाब दास, परमानन्द महाराज एवं अजय कुमार के साथ ही अम्बेडकर नगर राबर्ट्सगंज के लोग तथा दान दाता एवं श्रद्धालु शामिल रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir