चंदौली फेसबुक अकाउंट पर धीना थाना अंतर्गत रहने वाले विशाल दादा नामक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि मारपीट के लिए संपर्क करें और हम अपराधी हैं तमंचे के साथ भी फोटो वायरल हो रहा था मिली जानकारी के अनुसार चंदौली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर विशाल दादा को किया गिरफ्तार।
*ब्रेकिंग चन्दौली*
सोशल मीडिया सेल चन्दौली द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जा रही निगरानी के दौरान फेसबुक पर एक प्रोफाइल में अवैध असलहे धमकी भरे शब्दों के साथ प्रोफ़ाइल पिक्चर लगी मिली और प्रोफाइल में“मारपीट के लिये सम्पर्क करें”जैसे वाक्य प्रदर्शित किए मिले, जिसपर तत्काल क्षेत्राधिकारी सकलडीहा को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष धीना को जरूरी जानकारी साझा करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था,जिसमें धीना पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर नाजायज गांजा,तमंचा कारतूस व चोरी की एक मोटरसाकिल संग 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।