वाराणसी विधानसभा चुनाव में शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए शनिवार को आबकारी विभाग ने देशी और विदेशी शराब के ठेकों की जांच की शराब का स्टॉक चेक किया गया क्यूआर कोड का मिलान हुआ काशीपुरा मैदागिन विशेश्वरगंज चेतगंज रथ यात्रा सिगरा नीची बाग के ठेकों पर आबकारी स्पेक्टर की अलग-अलग टीम पहुंची थी
कुछ दुकानों पर रेट लिस्ट लगी नहीं मिली इस पर चेतावनी दी गई जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया की चेकिंग लगातार चलती रहेगी