Friday, August 29, 2025

रावर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में अपनादल (एस) का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन,,   

रावर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में अपनादल (एस) का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन,,

सोनभद्र, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने रावर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज की सबसे बड़ी कुर्सी पर आप सबके बीच के भाई को बिठाने के लिए सहयोग मांगने आई हू पंचायत चुनाव में शत प्रतिशत जीत हासिल करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े आदिवासी बहुल जनपद में पंचायत की सबसे बड़ी कुर्सी पर पार्टी का सिपाही बैठेगा जिससे पार्टी में मजबूती आएगी,उन्होने कहा कि अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन अवश्य होना चाहिए। ताकि आदिवासी, दलित, पिछड़ों समेत सभी वर्ग के मेधावी बच्चों की भी न्यायपालिका में उचित हिस्सेदारी हो।“अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आयोजित “जिला कार्यकर्ता सम्मेलन” में यह मांग की।अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश की लगभग 60 फीसदी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है। लेकिन इस आबादी से संबंधित समस्याओं का निवारण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के जरिए किया जाता है। मंत्रालय के पास अन्य कई विभाग हैं, जिसकी वजह से पिछड़ों के साथ पूरी तरह से न्याय नहीं हो पाता है।अत: पिछड़ों की समस्याओं के निदान के लिए ओबीसी मंत्रालय का गठन जरूरी है। इस बाबत हमने पिछले महीने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय एवं अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन की मांग की थी। हर सीट पर जीत सुनिश्चित करनी है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेरे पूज्य पिता डॉ.सोनेलाल पटेल ने हाशिए पर खड़े व्यक्ति को सामाजिक व आर्थिक तौर से मजबूत करने के लिए आजीवन संघर्ष किया उनके हक-हुकूक के लिए उन्होंने प्रदेश के हर गांव-कस्बे का दौरा किया। आपके अधिकारों के लिए उन्होंने जो अभियान शुरू किया था, आज उसे उनकी बेटी के तौर पर मैं निरंतर आगे बढ़ा रही हूं। आज प्रदेश के सर्वाधिक आदिवासी बहुल जनपद सोनभद्र से संसद में आपकी मजबूत आवाज उठाने वाले आदरणीय पकौड़ी लाल कोल अपना दल (एस) के सिपाही है दुद्धी विधायक हरीराम चेरो भी अपना दल (एस) के एक कर्मठ सिपाही हैं।मुझे आशा है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे।

श्रीमती पटेल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव हम सबके लिए लिटमस टेस्ट है। इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

प्रदेश अध्यक्ष सोरांव के विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन पर तेजी पर काम चल रहा है। हर बूथ को मजबूत किया जा रहा है। पंचायत चुनाव में हम हर सीट पर जीतेंगे। सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि हमें शत-प्रतिशत सीटें जीतकर अपनी नेता की झोली में डालना है। दुद्दी से विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि पंचायत चुनाव 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल है। आप सबको पंचायत चुनाव में पूरी दमदारी से उतरना है। तभी हम पंचायत चुनाव में मजबूत स्थिति में होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने की सम्मेलन को राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह, सचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह,मीनू चौबे, दीक्षा पटेल रमाशंकर पटेल,जीउत नारायण पटेल,अरबिंद पटेल,विधायक राहुल प्रकाश कोल भी मौजूद रहे।

TTM newsसे चंद्र मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir