उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में इस समय इलेक्शन 2022 इस कदर नेताओं के सर पर चढ़कर बोल रहा है जो हमारे और आपके सोच के परे हैं. एक नेता दूसरे नेता पर कटाक्ष करता है और दूसरा नेता तीसरे नेता के ऊपर पलटवार करता है,
ऐसा ही कुछ देखने को आज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पटेल के ट्विटर हैंडल पर मिला स्वतंत्र देव सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की और उसमें लिखा की,चाचा को ना चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली ना रथ में बैठने के लिए…वैस भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूंढ़ना मुश्किल हो जाएगा। https://t.co/i0MalovGpT उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए फोटो भी शेयर की।