Friday, August 29, 2025

संबिधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर समरसता सहभोज का आयोजन

संबिधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर समरसता सहभोज का आयोजन


सोनभद्र
संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने पुष्पांजलि व समरसता सहभोज का आयोजन विवेकानन्द प्रेक्षागृह में किया सर्वप्रथम डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर सदर विधायक भूपेश चौबे जिला संघचालक हर्ष अग्रवाल पूर्व जिला संचालक शिवशंकर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया सदर विधायक भूपेश चौबे ने समरसता सहभोज मे आये समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया व अपने हाथों से भोजन परोसकर खिलाया और कहा कि समरसता सहभोज एक पवित्र कार्यक्रम है जो समाज को संगठित करता है समरसता सहभोज मे सैकडो की संख्या मे लोग पहुंचे और समाज के सभी वर्ग के लोग एक साथ बैठकर खिचड़ी ग्रहण किया। विधायक ने कहा कि सहभोज सामाजिक समरसता कायम करता है इसका प्रचलन भारतीय संस्कृति मे आदि कालों से है सामाजिक सौहार्द कायम करने मे इसका खासा महत्व है। समरसता सहभोज कार्यक्रम से हम समाज के हर वर्ग के बीच समरसता का आदान प्रदान कर सबका साथ सबका विकास को मजबूत बना रहे है।
पुष्पांजलि व समरसता सहभोज कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, नगर पालिका चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल, अमरेश पटेल, गोविन्द यादव, कृष्णमुरारी गुप्ता, विष्णु गुप्ता, नगर अध्यक्ष बलराम सोनी, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, झल्लन शर्मा, अनन्तु शर्मा, खेलावन भारती, गुलाब पेण्टर, मुराहू कोल, छोटेलाल कोल, बधानू बियार, श्रवण, राधे, राजू कुमार, पप्पू, विष्णु पासवान, संतोष भारती, भईयालाल कनौजिया, संतोष शुक्ला, सुनिल सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनुपम तिवारी सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir