Friday, August 29, 2025

घोरावल विधानसभा के नामंकन पत्रों की हुई जांच चार पर्चे हुए निरस्त-

घोरावल विधानसभा के नामंकन पत्रों की हुई जांच चार पर्चे हुए निरस्त-

सोनभद्र
शुक्रवार को घोरावल विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच नामांकन कक्ष न्यायालय जिलाधिकारी सोनभद्र विधानसभा 400 घोरावल प्रेक्षक और सभी अभ्यर्थियों और प्रस्तावको की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर रमेश कुमार और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सुनील कुमार द्वारा सम्पन्न की गई।कुल 24 नामांकन पत्रों में से 20 स्वीकार किये तथा 4 रद्द किए गए।
नामांकन की अवधि में घोरावल विधानसभा के नामांकन कक्ष में 15 अभ्यर्थियों द्वारा 24 सेट में नामांकन दाखिल किया गया था।शुक्रवार को संवीक्षा के बाद डॉक्टर अनिल कुमार मौर्या भाजपा (4 सेट में स्वीकृत)मोहन सिंह कुशवाहा बसपा,रमेश चंद्र दुबे सपा,विदेश्वरी सिंह राठौर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,रमाशंकर(आप) सभी का दो सेट में स्वीकृत किया गया तथा सुरजीत सिंह अपना दल(कमेरावादी),राम चरन (राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया) का एक सेट स्वीकृत एवं एक सेट रद्द हुआ तथा अनिता जनता दल (यूनाइटेड),रानी सिंह जन अधिकार पार्टी व,सुरेश(भाकपा माले)तथा सरिता सिंह,राजेश कुमार,बीरबल को स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में एक एक सेट सही पाया गया ।
रानी सिंह का फार्म अ और ब बीरबल से पूर्व का था और बीरबल के फार्म अ और ब फार्म में पूर्व घोषित प्रत्याशी के स्थापन्न का खंडन न किये जाने के कारण स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में स्वीकृत किया गया।विजय (सुभासपा),रमेश(मूल निवासी अधिकार पार्टी),में नामांकन निर्धारित अवधि में नोटिस दिए जाने के बाद भी सही प्रपत्र के उपलब्ध न कराए जाने के कारण रद्द किया गया है ।
इस प्रकार से घोरावल विधान सभा मे 13 अभ्यर्थियों के 20 नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत तथा 4 अभ्यर्थियों के 4 फार्म रद्द किए गए है।सभी अभ्यर्थियों को बताया गया कि 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन कक्ष में ही नामांकन पत्र वापस ले सकते है।सभी को स्वयं या प्रस्तावक को आने के लिए नियत स्थान और समय पर अवश्य उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir