जौनपुर में महिला और उसके पिता की गोली मारकर हत्या से सनसनी,
जौनपुर। सिंगरामऊ अन्तर्गत ग्राम मल्ल्हूपुर में नितीश यादव पुत्र राजबहादुर यादव उम्र 28 वर्ष अपने घर पर मौजूद था,
उसकी चाची प्रमिला यादव पत्नी स्वर्गीय श्याम बहादुर यादव अपने पिता कृपा शंकर यादव उम्र करीब 55 वर्ष अपने मायके सरौली तेजी बाजार थाना महाराजगंज से अपने घर ग्राम मल्लूपुर आई और भतीजे नितेश यादव से वाद विवाद हुआ,
*नितेश यादव द्वारा पिस्टल से प्रमिला यादव, कृपा शंकर यादव को गोली मार दी गई।*
सूचना पर पुलिस द्वारा *दोनों लोगों को बदलापुर सीएससी लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।*
मौके से नितीश यादव को मय असलहां गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक व मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकरण व अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।