Friday, August 29, 2025

जिला प्रशासन द्वारा लगातार जनपद में आयोजित हो रहा मतदान जागरूकता कार्यक्रम।

जिला प्रशासन द्वारा लगातार जनपद में आयोजित हो रहा मतदान जागरूकता कार्यक्रम।

 

 

 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह जी के निर्देशानुसार , राम्या आर (आईएएस) जी के सहयोग से जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में चंदौली जनपद के सैयदराजा विधानसभा के अंतर्गत राजकुमार इंटर कॉलेज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

जिसके अंर्तगत निबंध प्रतियोगिता,मतदाता जागरूकता गीत व रंगोली जैसे रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त काजल मौर्य और युवा मतदाता को बी०डी०ओ राहुल सागर जी एवं एडुलीडर्स ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया ।

 

खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर जी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बच्चोँ को मतदान के विषय मे जानकारी दी एवं उन्हें एक एक वोट की महत्ता के विषय में बताया। एडुलीडर्स संयोजक निशा सिंह ने छात्राओं को अपने परिवारजन को बिना लालच एवं भय के 7 मार्च 2022 को मतदान करने हेतु जागरूक करने को कहा। एडुलीडर्स संयोजक सचिन सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समस्त विद्यालय को बधाई दी।

 

तत्पश्चात खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर, एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली संयोजक सचिन सिंह/निशा सिंह सह संयोजक अरविंद सिंह, तथा प्रधानाध्यापक राकेश सिंह द्वारा आगामी 07 मार्च 2022 को मतदान करने हेतु मतदान की शपथ दिलाई गई एवं हरी झड़ी दिखाकर भुजना गाँव मे रैली निकाली गई एवं डोर टू डोर कंपेन के तहत ग्रामीणों से बातचीत करके 7 मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir