“तुम ही में आज भीष्म हैं, तुम ही में आज पार्थ”_अम्बरीष ठाकुर
हम बलिदानियों के उसूल लेकर आये हैं।
चन्दौली ब्यूरो/पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थिति नगर पालिका इंटर कालेज के वीर अब्दुल हमीद सभागार में नगर की नई रोशनी सेवा समिति के तत्वावधान में समाजसेवी स्मृतिशेष शिवानंद पाण्डेय जी की स्मृति में काव्य वर्षा 2022 के अन्तर्गत अखिल भारतीय वी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के ख्यातिलब्ध कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी प्रतिनिधि कविताओं को सुनकर श्रोताओं को देर रात तक गुदगुदाया, हंसाया तथा सामाजिक व राजनैतिक परिस्थितयों पर व्यंग भी किया। कवि सम्मेलन प्रारम्भ मिर्ज़ापुर से आयीं कवयित्री विभा शुक्ला के सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद जनपद के प्रसिद्ध युवा कवि सुरेश अकेला ने सुनाया कि “उनसे मिला तो मन मे कुटिलता नज़र आई, चौराहे पर जिसकी तस्वीर शुभ कामनाओं के साथ थी” प्रतापगढ़ दे आये ओज के कवि अंजनी अमोघ देश के सैनिकों को समर्पित पंक्तियां सुनाया कि “हम बलिदानियों के उसूल लेकर आये हैं, पूण्य पद चिन्ह के चरण धूल लेकर आये हैं” आजमगढ़ से आये दान बहादूर ने यह सुनकर कि “वो माफी मांग रही थी उस गलती के लिए जो उसके हिस्से की थी ही नही” समाज व्यवस्था पर प्रहार किया। लख़नऊ से आये अम्बरीष ठाकुर ने “तुम ही में आज भीष्म हैं, तुम ही में आज पार्थ” सुनाकर श्रोताओं को सोचने पर विवश कर दिया। चकिया के प्रसिद्ध गीतकार मनोज मधुर माँ व बेटे के रिश्ते की संजीदगी को प्रकट करती पंक्तियां सुनाया कि “कई अब्दुल हमीदों के दिखे हाथों में चिमटे, पकाती रोटियां माँ के जले हाथों को चूम आया” कार्यक्रम संयोजक व युवा हास्य कवि रोहित पांडेय ने राजस्थान की राजनैतिक स्थिति पर सुनाया कि “महाराष्ट्र की राजनीति को देखा तो ये जाना, यह सच है कंगना की बद्दुआओं का दौर चल रहा है” डॉ.प्रशांत सिंह भी अपनी श्रेष्ठ रचना सुनाकर कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान किया। कवि सम्मेलन का संचालन हास्य व व्यंग के प्रसिद्ध कवि दमदार बनारसी व अध्यक्षता वरिष्ठ कवि साँड़ बनारसी ने किया। इस अवसर पर मैक्सवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा.के.एन.पांडेय मुख्य अतिथि व सूर्यमुनि तिवारी, आर.एन. राम सहायक सुरक्षा आयुक्त डीडीयू मण्डल,डॉ ओ पी सिंह, डॉ जी. के. पांडेय, डॉ भारत भूषण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती, वीर अब्दुल हमीद व स्मृतिशेष शिवानंद पांडेय जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ किया इस अवसर पर विशेष रूप से जनाब जावेद अहमद डिविजनल इंस्पेक्टर डीडीयू मण्डल, डॉ विनय वर्मा, संजय शर्मा, सुधीर भास्कर राव, तलवार सिंह, राकेश रौशन, डॉ मनोज सिंह, रामनरायन राम, जावेद, इंद्रजीत शर्मा, हेमन्त यादव, रीता पांडेय, अनुराधा,अनीता कुशवाहा, ऋतुराज,अशोक,अनीता कुशवाहा,नेहा सिद्दीकी, श्वेता, रवि प्रसाद,अजय सिंह,मनोज पाठक,सुदर्शन पांडेय,के.के. गुप्ता, रौशन मुग़लसरायवी, काजू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।