चौबेपुर। क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में शनिवार की सुबह प्रातः 8 बजे इंदु ऊर्फ
गुड़िया गोंड 30 पत्नी रामबिलास गोंड ने अपने घर में दरवाजा बंद कर पंखे
में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही
उसके पति मृतिका को फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
नरपतपुर चिरईगांव ले गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना
की सूचना मिलने पर उसके पिता नथुनी गोंड भाई सूरज व आशीष भी
पहुंचे। इस लोगों की उपस्थिति में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के
लिए भेज दिया। मृतिका फांसी क्यों लगाई अभी तक पता नहीं चल पाया
है। इसकी शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। पति टेंट का काम करता है। मृतका के
तीन बच्चे है रितिक 13 वर्ष रोहित 11 वर्ष परिधि 4 वर्ष है, जिसमें रितिक
बोल नहीं पता है वही मृतका के मायके वाले तीनों बच्चों के परवरिश के
लिए परेशान दिखे अब उनका कौन देखभाल करेगा।