घोरावल विधानसभा मे शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल विधानसभा चुनाव में प्रत्यासियों की अंतिम सूची के आने के बाद प्रत्यासियों द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट गये हैं।वहीं घोरावल तहसील प्रशासन उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है।
घोरावल विधानसभा में आम आकड़ो कि बात करें तो महिला मतदाताओं की संख्या 184016 है।वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 207797 है।कुल मिलाकर 391813 मतदाताओं की ओर सभी प्रत्यासियों की निगाहें टिक गई है।बताते चलें कि घोरावल विधान सभा में 276 ग्राम पंचायतें हैं।साक्षरता दर 61.7 प्रतिशत जिसमें 49.83 प्रतिशत महिलाओं की और 69.42 प्रतिशत पुरुषों की साक्षरता दर है। 2011 की जनगणना के अनुसार विधानसभा में कुल 533528 जनसंख्या थी जो अब एक अनुमान के अनुसार 658329 हो चुकी है।बताते चलें कि घोरावल विधान सभा का अस्तित्व वर्ष 2017 में आया था।इसके पहले यह क्षेत्र राजगढ़ विधानसभा के नाम से जाना जाता था।घोरावल तहसील का अस्तित्व 2 अक्टूबर 1997 में आया।जिसके बाद स्थानीय क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली।आगामी 7 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए घोरावल उपजिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रमेश कुमार अपनी पुरी टीम के साथ शत प्रतिशत वोट करने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं।और उनको प्रेरित कर रहे हैं।इसके पूर्व उन्होंने एक मीटिंग नगर पंचायत सभागार में रखकर स्कूलों,कॉलेजों और समाजसेवियों,व्यापारियों को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए अपील भी कर रहे हैं।उनका कहना है कि घोरावल विधान सभा में मतदान का रिकॉर्ड बनाना है।वहीं अब मतदान को लेकर आम जनमानस में उत्साह देखा जा रहा है।