राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
ओबरा(सोनभद्र)।नगर के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय खैरटिया ओबरा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।तत्पश्चात शिविरार्थियों में फलक,दीक्षा, साक्षी, हिमांशी ने गणेश वंदना सरस्वती वंदना व नृत्य ज्योति, कुसुम,रीता ने प्रस्तुत किया स्वागत गीत फलक, दीक्षा,साक्षी, ज्योति ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने मंच का संचालन व स्वागत भाषण किया।स्वागत भाषण के पश्चात मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ व बैज अलंकरण द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने सप्त दिवसीय शिविर का उद्देश्य व कार्य योजना प्रस्तुत किया।विशिष्ट अतिथि डॉ किशोर कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में संयम बहुत जरुरी है। डॉ राधाकान्त पांडेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल वाक्य “मैं नहीं तू”के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि जीवन में पाँच नियम को शामिल करना चाहिए जैसे माता पिता का भय ,गुरु का भय ,मर्यादा का भय, स्थानीय मर्यादा का ध्यान,हमेशा दूसरों के लिए तैयार रहना।मुख्य अथिति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने शिविरार्थियों को बताया कि आपके अंदर सेवा भावना जगे आप सब राष्ट्र के लिए कुछ करें ऐसी हमारी कामना है । तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार,डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ उपेंद्र कुमार,डॉ राजेश प्रसाद,डॉ विजय प्रताप यादव,डॉ नीरज सिंह,डॉ रंजीत कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार केशरी,विकास कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,महेश कुमार पांडेय ,सरफ़ुद्दीन, कुंदन इत्यादि उपस्थित रहे।पुष्प गुच्छ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निर्भय ग्रुप की हर्षिता पाण्डेय रही।द्वितीय स्थान सरोजनी ग्रुप की अंजलि मौर्या रही,तृतीय स्थान संजीवनी ग्रुप की अनुष्का रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरोजनी ग्रुप की अंजलि मौर्य, द्वितीय स्थान निर्भय ग्रुप की इशिका व तृतीय स्थान संजीवनी ग्रुप की अनुष्का व प्रेरणा ग्रुप की दीक्षा रहीं।
Up18news se chandramohan Shukla ki report