जिलाधिकारी ने परिजनों को सौंपा चेक
सोनभद्र
एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना में0 गजराज माइनिंग प्रा0लि0 में कार्यरत रहें सुशील रजक के मृत्यु हो जाने पर, उनके परिजनों को जिलाधिकारी ने 6 लाख 63 हजार 460 रू0 की क्षतिपूर्ति का चेक दिया गया |
एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना में0 गजराज माइनिंग प्रा0लि0 में कार्यरत रहें सुशील रजक की फ्रैंटल एक्सीडेन्ट के कारण दिनांक 20 अगस्त, 2020 को मृत्यु हो जाने के कारण मृतक की पत्नी गीता देवी एवं पुत्र देवेन्द्र रजक उम्र 13 वर्ष व रविन्द्र रजक उम्र 10 वर्ष तथा नाबालिक पुत्री प्रियन्ता रजक उर्म 14 को अतिरिक्त क्षतिपूर्ति प्रतिकर हेतु 6 लाख 63 460 रूपये का चेक जिलाधिकारी श्री टी0के0 शिबु द्वारा प्रदान किया गया
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report