जिले में बनेगा दो सैनिक स्कूल, बच्चों का होगा सर्वांगिड विकास।__
एडवोकेट अजीत सिंह
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर उत्तर प्रदेश चुनाव में जनपद चन्दौली के 380 विधान सभा मुगलसराय से समग्र उत्थान पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट अजीत सिंह ने आज नगर के सुभाष नगर, रस्तोगी गली, सब्जी मंडी, परमार कटरा, बेचूपुर , अपने आस पास के कॉलोनी में जन सम्पर्क कर पार्टी को समर्थन और अपना वोट देने की मांग किया साथ ही उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं समाज के उत्थान के लिए कार्य करुंगा और दो सैनिक स्कूल निर्माण करुंगा, उन्होने कहा कि मैं पेश से एडवोकेट हूं अगर नगरवासियों को विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई सहायता हो मैं सेवा में हमेशा तैयार रहूंगा ।
अंत में एडवोकेट अजीत सिंह ने नगरवासियों से अपना बहुमूल्य वोट दे कर विजयी बनाने की आग्रह किया।
यू.पी.18 न्यूज से की खाश बातचीत।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट