वाहनों की की गई जांच
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
खुटहा मोड़ पर उपजिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रमेश कुमार के नेतृत्व में एसएसटी के साथ दर्जनों वाहनों की जांच की गई।शनिवार देर शाम तक चले चेकिंग अभियान में प्रचार वाहनों के साथ साथ आवगमन में लगे वाहनों की भी गहन तलाशी ली गई।मौके से चार पहिया वाहनों डिग्गी खुलवाकर देखा गया।बता दें कि चुनाव के समय रुपयों और नशीले पदार्थो की कालाबाजारी और अवैध रूप से खरीद फरोख्त के आलावा इनका परिवहन भी किये जाने की संभावना बनी रहती है।हलाकि पुलिस हर नशीले पदार्थो के अवैध परिवहन को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करती है।