वाराणसी :::
जहाँ आज धर्म और जाति के बल पर सियासत हो रही वहीं वाराणसी में इस से परे दिखाई दिया रक्षाबंधन पर्व का ये खास तस्वीर जहाँ सिगरा थाना के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी सोनिया में कार्यवाहक उपनिरीक्षक सलमान खान को गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बच्ची ने रक्षासूत्र बांधा वहीं इस स्नेहिल सूत्र का मान रखते हुए उपनिरीक्षक सलमान खान ने बच्ची को चॉकलेट भेंट किया सबसे पवित्र भाई बहन के असीम प्यार का पर्व रक्षाबंधन
आप सभी को शुभकामनाएं