काशीराज परिवार ने राजकुमारी विष्णु प्रिया के सभी आरोपों को सिरे से किया खारिज – अटॉर्नी अनिल कुमार सिंह
काशीराज परिवार के अटॉर्नी अनिल कुमार सिंह से यू.पी. 18 न्यूज की विशेष बातचीत
रिपोर्ट – राजेश मिश्रा
वाराणसी आज काशीराज महाराज स्वर्गीय विभूति नारायण सिंह के पुत्र महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह पर राजकुमारी विष्णु प्रिया ने वर्ष 2011 में मुकदमा दर्ज करवा कर घरेलू हिंसा, प्रताड़ना, बेदखली, धमकी, हिस्सेदारी सहित कई गंभीर आरोप लगाए है। वाराणसी न्यायालय ने हाल में ही इस संदर्भ मे एक आदेश दिया है जिसमें कहा कि राज परिवार उन्हें प्रताड़ित न करे। इसी संदर्भ मे काशी राज परिवार के अटॉर्नी अनिल कुमार सिंह ने महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह का पक्ष रखते हुए यू.पी.18 न्यूज से खास बात की। उन्होंने अनंत नारायण सिंह पर लगे सारे आरोपों को निराधार बताया और कहा राज परिवार सबका सम्मान तथा कोर्ट के आदेश का स्वागत करता है ।