Friday, August 29, 2025

मशाल जुलूस व पद मार्च के द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक।

मशाल जुलूस व पद मार्च के द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक।

चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर, जिले में आगामी 7 मार्च को होने वाले विधान सभा के सामान्य निर्वाचन में लोगों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने व जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी जी के निर्देश के अनुपालन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद व यूपी 18 न्यूज, के तत्वावधान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में एक मशाल जुलूस व पद मार्च निकाला गया, जो कोतवाली से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में जाकर सभा मे तब्दील हो गया।

मशाल जुलूस व पद मार्च को ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट व स्वीप अभियान की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राम्या आर (आईएएस) ने मशाल जलाकर व हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। पद मार्च में एडुलीडर निशा सिंह व सचिन सिंह ने लोगों का हौसला बढ़ाया।

जुलूस में शामिल नंद बॉक्सिंग एकेडमी के बच्चे व समाजसेवी पहले मतदान फिर जलपान, लोगों को जगाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, उठो जागो गुन लो अपना नेता चुन लो, आदि नारे के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया।

सभा में तब्दील हुए जुलूस को संबोधित करते हुए राम्या आर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्य है कि हम अपनी जिम्मेदारी को समझें और अपना मत दें, यह हम सबका नैतिक कर्तव्य है। वोट देने से लोकतंत्र के प्रति हमारी सजगता परिलक्षित होती है। बाद में निशा सिंह ने मतदान हेतु सभी को शपथ दिलायीं।

उक्त मशाल जुलूस में चन्दौली समाचार एक्सप्रेस,पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर एसोशिएशन, नई रोशनी सेवा समिति,परिवर्तन योगेश,स्टार इंस्टिट्यूट का सहयोग व भागीदारी रही।

उक्त अभियान में संस्था के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शपथ ग्रहण करते हुए संस्था के सदस्यों ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलन्द किया। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को अधिक से अधिक प्रतिभाग कराने व एक सशक्त सरकार चुनने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर रविन्द्र प्रताप सिंह, डा.अजित जायसवाल,चन्द्रेश्वर जायसवाल,सुरेश कुमार अकेला,तेज प्रकाश मलिक,चंद्र भूषण मिश्रा, सतनाम सिंह,शरद मिश्र,सुधीर भास्कर राव पाण्डेय,राजू,मनोज कुमार पाठक,तलवार सिंह,आजाद,श्याम कुमार यादव, अमित कुमार,रीना यादव,राजीव श्रीवास्तव,उमेश दुबे,श्याम यादव, विजय कुमार, रवि प्रसाद, रोहित पाण्डेय, स्वामी विवेकानंद ,चंदौली बॉक्सिंग संघ व नन्द बॉक्सिंग अकैडमी के महासचिव व कोच कुमार नन्दजी के साथ रोहित यादव,प्रताप चौबे, हैप्पी,अनिता कुशवाहा,सिंह,रामजनम,गुड़िया, आदित्य,दिव्य प्रकाश,अक्षत आर्य,रोहित प्रजापति,ओम चौहान,जया राठौर,पीयूष इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा और संचालन सुरेश कुमार अकेला ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir