लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शांति पूर्ण तरीके से हुआ संपन्न
अध्यक्ष अभिषेक कुमार और उपाध्यक्ष कृष्णकांत सिंह चौहान महामंत्री कमलेश यादव निर्वाचित
पहली बार ओएमआर सीट पर छात्र संघ का हुआ चुनाव संपन्न
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ।मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष अभिषेक कुमार , उपाध्यक्ष कृष्ण कांत सिंह चौहान, महामंत्री कमलेश यादव ,पुस्तकालय मंत्री द्वारिका नाथ यादव,संकाय प्रतिनिधि (कला संकाय) पद पर अभिषेक यादव विजयी हुए। जिन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ।
पहली बार चुनाव में मतदान ओएमआर सीट पर हुआ।कुल 3400 में 1582 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के हुए मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया।
अध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार 1029 मत पाकर अजय यादव को 489 वोटों से हराकर कब्जा किया।
उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण सिंह चौहान 829 मत पाकर विजयी हुए। अपने प्रतिद्वंदी अमित यादव को 102 मतों से हराया।महामंत्री पद पर कमलेश यादव 910 मत पाकर विजयी हुए।उन्होंने अपने विरोधी विशाल यादव को 285 मतों से हराया।
पुस्तकालय मंत्री पर द्वारिका नाथ यादव 906 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुजीत कुमार को 274 मतों से हराया।संकाय प्रतिनिधि कला संकाय पद पर अभिषेक यादव 676 मत पाकर विजयी हुए। मतदान और मतगणना के समय सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
मतदान के दौरान सतर्क रही पुलिस
लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रशासन ने लाल बहादुर शास्त्री कटरे को बैरिकेडिंग कर दिया। जिससे मतदान के दौरान कही कोई गड़बड़ी न कर सके। जीटी रोड पर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करते रहे। जिससे कई बार उन्हें बलपूर्वक गेट से खदेड़ कर विद्यालय से दूर किया गया। मतदान के दौरान एक युवक ने विद्यालय के एक कर्मचारी के ऊपर आरोप लगाया कि मेरा सर मार कर फोड़ दिया।जो जीटी रोड पर आकर हंगामा करने लगा। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।