Friday, August 29, 2025

गोपाल योगी ने छात्र-छात्राओं को प्राणायाम समेत कई योग कराए

गोपाल योगी ने छात्र-छात्राओं को प्राणायाम समेत कई योग कराए

रोहनिया l आगामी विश्व योग दिवस को देखते हुए जागरुकता एवं योग का व्यहारिक ज्ञान देने के लिए राजकीय अभिनव इंटर कालेज जक्खिनी में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गोपाल योगी द्वारा छात्र-छात्राओं को योग क्रियाएं कराई गई योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्या जयश्री सिंह ने बच्चों और शिक्षकों को योग करने की आवश्यकता के बारे बताते हुए प्रति दिन योग प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम

इस दौरान हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ट पत्रकार ओमप्रकाश दुबे ,अजित प्रताप,शशांक शेखर,संतोष यादव ,प्रतिमा यादव,अनामिका , श्वेता सिंह,वैष्णवी,सौरभ पाण्डेय,शशि पाल इत्यादि सहित छात्र छात्राये उपस्थित रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir