बलिया जिले के राजधानी रोड पर स्थित फेफना थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ मुबारकपुर गांव के सामने शुक्रवार की तड़के गिट्टी लदा डंफर बेकाबू हो गयी, जिसकी चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद डंफर सड़क किनारे खड़े टेंपो को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गया। इस दौरान कई बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया।
खोरी पाकड़ मुबारकपुर गांव निवासी हरिशंकर राजभर (65) पुत्र घुरी राजभर शुक्रवार की सुबह एनएच 31 पार कर रहे थे। इसी बीच, फेफना की तरफ से गिट्टी लाद कर आ रहा डंफर उन्हें चपेट में लेने के साथ ही सड़क किनारे खड़े टेंपो, फिर पेड़ से टकरा गया। आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर पहुंचे तो हरिशंकर राजभर का शव लहूलुहान अवस्था में रोड पर पड़ा था। हादसे के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।