*चुनाव ड्यूटी हेतु जा रही वाहन अनियंत्रित होकर पलटी,बाल-बाल बचा चालक*
बीजपुर/सोनभद्र। विधानसभा चुनाव जनपद सोनभद्र में सातवें चरण में मतदान होना है जिसको लेकर परिवहन विभाग द्वारा वाहनों को चुनाव ड्यूटी हेतु अधिग्रहित किया गया है। थाना क्षेत्र बीजपुर के अंतर्गत शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी में अधिकृत किया गया महिंद्रा मैक्सी ट्रक वाहन संख्या यूपी 64 एटी 9303 चुनाव ड्यूटी हेतु जा रहा था इस दौरान बीजपुर रेणुकूट मुख्य मार्ग पर नेमना में अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा चालक बाल-बाल बच गया। वाहन स्वामी धनंजय कुमार ने बताया वाहन को चुनाव ड्यूटी हेतु भेजा गया था ड्राइवर द्वारा सूचना मिली कि वाहन नेमना में जाकर के पलट गया।वाहन स्वामी ने बीजपुर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर वाहन को चुनाव ड्यूटी में पहुंचने में असमर्थता जताई।