बलिया की बेटी रत्ना शुक्ला को मिला सम्मान
लखनऊ में वीमेन इंस्पायरिंग अवॉर्ड से सम्मानित
बलिया । बलिया जनपद के सिकन्दरपुर क्षेत्र स्थित ग्राम जेठवार में पली बढ़ी रत्ना शुक्ला को सामाजिक सेवा कार्यों के लिये राजधानी लखनऊ में ए. पी. ऑर्गनाइजेशन द्वारा वीमेंस डे के उपलक्ष्य में आयोजित महिला सम्मान समारोह में वीमेंस इंस्पायरिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि नम्रता पाठक ( पूर्व उपाध्यक्ष – राज्य महिला आयोग , उत्तर प्रदेश )द्वारा रत्ना शुक्ला को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया और उनके सामाजिक सेवा सरोकार की सराहना की गई ।
रत्ना शुक्ला दिव्यांग महिला हैं जिन्होंने अपने पारिवारिक जीवन में बहुत संघर्ष किया है । रत्ना ने निजी जिंदगी की समस्याओं से आगे निकल कर हर एक चुनौती को अपनी ताकत बनाकर गरीब महिलाओं को आगे बढाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र की नारी शक्ति को एकजुट करके एक संघटन बनाया और जनपद बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के विकास और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाया , महिलाओं के विकास के लिये वे उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।
रत्ना ने गरीब बच्चों की बेहतर के लिये निःशुल्क आनंद की पाठशाला शुरू किया है। बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रत्ना घर घर अलख जगा रही हैं ।इनके प्रयास से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिले हैं मशरूम की खेती , मुर्गी पालन जैसे व्यवसाय उपलब्ध हुए हैं ।
रत्ना के प्रयास से ग्रामीण महिलाओं के आत्मबल को अत्यधिक बल मिला है , दिन प्रतिदिन नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की शक्ति प्राप्त हुई है । आर्थिक सशक्तिकरण के जरिये महिलाओं ने अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मविश्वास और सम्मान पूर्वक जीवन जीना सीख लिया है । रत्ना शुक्ला महिला चौपाल के जरिये गाँव की महिलाओं को घरेलू हिंसा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करती हैं ।
रत्ना शुक्ला के प्रयास से गाँव की महिलाओं के जीवन को विकास की नई राह मिली है ।