*विधानसभा चुनाव-2022 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस लाइन में मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त अर्धसैनिक/पुलिस बल को किया गया ब्रीफ।*
सोनभद्र
विधानसभा चुनाव की मतगणना के दृष्टिगत आज दिनांक *09.03.2022* को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव मतगणना को सकुशल व शान्तिपूर्ण तथा निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा स्ट्रांग रुम परिसर के बाहर यातायात व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया कि मतगणना के दिन जाम से सम्भावित इलाकों में डायवर्जन किया जाए तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए । इस सम्बन्ध में ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report