उत्तर प्रदेश पत्रकार संगठन द्वारा आयोजित होलियाना महोत्सव में हुआ हास्य-व्यंग्य की फुहार
पत्रकारों को मिलेगा 1 लाख का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा- रघुवीर सिंह
*👉🏿लावारिस लाशो को होगा निःशुल्क दाह संस्कार-*
वाराणसी, काशी का होलियाना महोत्सव के अंतर्गत विराट हास्य व्यंग कवि सम्मेलन व मानव सेवा सम्मान का आयोजन उत्तर प्रदेश पत्रकार संगठन द्वारा
मधुबन इनक्लेव,कैलाश मठ के पास, महमूरगंज,वाराणसी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वाचस्पति त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद अवनीश सिंह व समाजसेवी नूतन सिंह रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रघुवीर सिंह व उपाध्यक्ष तनु सिंह ने अंगवस्त्रम, स्मृतिचिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन का शुरूआत कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी के अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। आमंत्रित हास्य व्यंग कवियों की कड़ी में महारत हासिल कवि डॉक्टर चकाचौंध ज्ञानपुरी, नरेंद्र नाथ दुबे अडिग एडवोकेट, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव ‘गणेश’, सुखमंगल सिंह ‘मंगल’,
सिद्धनाथ शर्मा ‘सिद्ध’, चिंतित बनारसी, फायर बनारसी, रोहित पांडेय, सुरेश अकेला, मणिवेन द्विवेदी , प्रज्ञा श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव बृजेंद्र नारायण द्विवेदी शैलेश सहित अनेकों रचनाकारों ने होलियाना शमां बाधा। विशेष रूप से होलियाना लोटपोट कवि चपाचप बनारसी ने एक राजनैतिक पार्टी बने जिसका चुनाव चिन्ह हो जूता ,अब बात नहीं बनेगी बतियाने से ,बन सकती है तो सिर्फ जूतियाने से….,
नरेंद्र नाथ दूबे अडिग एडवोकेट ने एक दिन हमसे मिले, गदहो के सरदार,कहे कि आप दहेज लेकर भी दुखी हैं हम तो चारा खा कर भी सुखी हैं…, इंद्रजीत निर्भीक ने कहा कि बहुत प्यार करते हैं होली में हम ना इज्जत की चिंता न पीटने का गम.., चिंतित बनारसी ने कहा कि दिन रात हमको उनसे मिलने की आस है, मेरे नींद की दवा हसीनो के पास है…, फायर बनारसी ने खेतो और खलिहानो में बारूद बम बनाएंगे…., प्रज्ञा श्रीवास्तव ने युग से बिरहिनि प्रीत पुकारे नगरी नगरी द्वारे द्वारे,.. संध्या श्रीवास्तव ने मैं नारी हूं मैं नारी हूं पुरुषों की आभारी हूं.., सुख मंगल सिंह मंगल ने नामांक किसी और से उषा की रश्मियां…, मणिबेन द्विवेदी ने होरी आयो रे आयो रे होरी आयो रे….को मजबूर
कर दिया। इस मौके पर संमाज में अनुकरणीय योगदान देने वाले 21 विभूतियों को मानव सेवा सम्मान से नवाजा गया। जिनमे प्रमुख रूप से अरविंद चौरसिया, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक उपाध्याय, तनु सिंह,अजय गुप्ता, खुशी सेक्सना, अंजना चौरसिया, अभिषेक दुबे,सुनील तिवारी, संजय सिंह,बादल पटेल, अनिता गुप्ता, राकेश कुमार दीपक आस्थाना, डॉ दशरथ पवार थे।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह व उपाध्यक्ष तनु सिंह ने बताया कि संगठन माँ गंगा को साफ व निर्मल रखने के लिये लावारिस लाशों का निःशुल्क दाह संस्कार व एम्बुलेंस की सुविधा के साथ पूरे विधि-विधान के साथ कराएगी।जिसके लिए मोबाईल नम्बर 9935056062 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। साथ ही पत्रकारों के लिये रुपया 1 लाख का निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा बीमा का सुविधा भी शुरू करने जा रही हैं। रघुवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष गरीब, बेसहारा 51 लड़कियों का निःशुल्क शादी भी संस्था द्वारा करायी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी राजेश मिश्रा तथा अंत मे धन्यवाद ज्ञापन रघुवीर सिंह किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजीत पांडये बाबुल, रंजीत रामपाल, रमेश चंद्र पांडये, कालीशंकर उपाध्याय, शुभम सिंह, नीरज गुप्ता, डॉ दशरथ पवार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निवेदक
रघुवीर सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष